http://www.ashishyan4poem.blogspot.com
*Boy*
तुम्हारा दुप्पटा उठा लो जमीन से घिसा जा रहा है !
*Girl* -
"दुप्पटा भी अपना फ़र्ज़ निभा रहा है, कोई चूम न ले मेरी कदमो की मिटटी को इसलिए ये निशान मिटा रहा है !!.."
*Boy* -
अपसरा की औलाद आगे गोबर पडा है..
*Girl* - अगे मइया..
😂😆😜😂😆😜😂😆😜
सबसे छोटी लव स्टोरी
*start*
मैं- सुनो
वो- जी भैया
*end*
😂😁😜🤣😁😂
ब्रेकअप के बाद लड़के के ह्रुदयस्पर्शी शब्द:
"तुम जा रही हो जाओ........ लेकिन दुबारा वापिस आके मेरी बनाई दूसरी सेटींग बिगाड़ी........तो मुझसे बहुत मार खाएगी तू..!"
😂😁🤣😜😜🤣😂
"डी जे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो"
Aaj Tak _News ::जी हाँ लड़की चीखती रही,चिल्लाती रही लेकिन डीजे वाले दरिंदे ने उसकी एक न सुनी और एक के बाद एक अपनी पसन्द के गाने बजा कर उस पर जुल्म ढाता रहा...!!!
😂🤣😜😁😅😀
बाप - ये लो बेटा 1500 रुपये!
बेटा - 1500 रुपए किस लिए?...
बाप - तुने जब से वोटसएप शुरू किया है तब से रात को चौकीदार नही रखना पडता है, ये तेरी महेनत की कमाई है पगले
😂😜🤣😅😅🤣
लडकियां red कलर की लिपस्टिक के 20 shades में भी आसानी से 40 अंतर बता सकती हैं और लड़के .... . . शैम्पू की बजाये कंडिशनर से नहा लेंगे और बोलेंगे.... . . साला कौन लाया ये शैम्पू . . . . झाग ही नहीं है
😀😜😂😅🤣😜
*आज का ज्ञान*
आप गर्दन उठा कर भी जी सकते हो दुनिया में.. बस एक रोज़ मोबाइल घर पर ही भूल जाना
😜🤣😂😀😁
जीतो: आप सलीम की बीवी के जनाज़े में नहीं गए?
संता: किस मुँह से जाऊँ, वो तीसरी बार अपनी बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार नहीं बुला सका।
🤣😜😅😁😁😂🤣
फूल इंसानो से ज्यादा खूबसूरत होते हैं, पर कुछ लोग फूलों से भी ज्यादा खूबसूरत होते हैं। जैसे कि... . . . . . . 'आप' . . . . . . . मुझे ही देख लो।
😁😂😁😅😅😂😁
डॉक्टर: आपके लिए दो ख़बरें हैं एक अच्छी और एक बुरी।
मरीज: अच्छी वाली खबर क्या है?
डॉक्टर: आपके मरने में सिर्फ 24 घंटे बाकी हैं।
मरीज (आश्चर्य से) बोला: क्या! और बुरी खबर?
डॉक्टर: मैं आपको यह बात कल बताना भूल गया था
😂😅🤣😜😅😂
कुछ लोग गर्मी को लेकर इतना हाय तौबा मचा रहे है . . . . . . , . . . . . . . जैसे पिछली गर्मी उसने स्वीटजरलैँड मेँ बितायी हो
😂🤣😜😅😂
लोग कुछ दिन सिगरेट - शराब पीते है .... और आदत लग जाती है . हमको देखो हम बचपन से पढ़ रहे है . . . . . . लेकिन आज तक आदत नहीं लगी इसे कहते है आत्म सयम
😂🤣😜😁😂
सात जन्मो तक साथ जीने मरने का वादा करने वाले लोग-
.
.
.
.
रोमिंग मे जाते ही फोन ऊठाना बन्द कर देते है।।।
😜😁😜😆🤣😅😆
पप्पू को बीड़ी की लत लग गई। उसके पिताजी ने लत छुड़ाने के लिए उसे बाबा रामदेव की योग क्लास में भेजा।
और फिर
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पप्पू अब पांव से भी बीड़ी पी लेता है।
😂🤣😂😜😁😀
हर मम्मी चाहती है उसकी बहू चाँद सी हो : : : : चाहे ख़ुद ने क्रिस गेल ही पैदा क्यू न किया हो
😃😂😂😀😃😂😁
तुम हँसते रहो, मुस्कुराते रहो, नाचते रहो, सदा खिल-खिलाते रहो; मेरा क्या है, . . . . . . . . . . . . लोग तुम्हें ही पाग़ल समझेंगे।
😀😅😀😀😅😅
कौन ‘कमबख्त’ कहता है, लड़के सोचते कम हैं. . . . . . . . . . लड़की एक बार मुस्करा कर तो देखे शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों तक के नाम सोच लेते हैं।
😂😃😃😀😅😜
हर शख्स के अन्दर एक शैतान छिपा होता है.... . . . . . . . . . . और वो सिर्फ आधार कार्ड वाले फोटोग्राफर को ही नजर आता है
😃😁😜😜😂😃😀
एक सिगरेट पीने पर जीवन का एक घंटा कम हो जाता है... . . . और वो कम हुआ एक घंटा , ''MDH मसाले वाले दद्दा की उम्र में जोड़ दिया जाता है...
😜😁😂😀😃😁
साला स्मार्ट होने का बडा़ प्रॉब्लेम है। लड़कियाँ देखते ही ये सोचती हैं... . . . . . . . . इसकी तो पहले से 4-5 गर्लफ्रेंड होंगी।
😁😜😂😅🤣😜
इतनी गर्मी है... मन तो कर रहा कि... , . . . . . रज़ाई ओढ़ के आत्महत्या कर लूँ...
😁😃😅😀😜😂😃😀
कल 2 लोगों को बेवकूफ बनाया; पता कैसे?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बिल्कुल ऐसे ही।
😅😂😜😃😅😂
एयर होस्टेस पंडित से :- सर, क्या लेंगे? पंडित :- पूरी, सब्ज़ी, खीर और लड्डू. एयर होस्टेस :- सर आप किंगफ़िशर के प्लेन में बैठे हैं, विजय माल्या के श्राद्ध में नहीं..
😅😜😃😅😂😀😁
क्या आपकी गर्लफ्रेंड के पास ये सब है सुलगता जिस्म नशीली आँखे थरथराते होंठ तो ; ; ; ; ; ; ; ; ; ; ; ; ज्यादा उत्साहित न हों क्यूंकि ये डेंगू के लक्षण हो सकते हैं, तुरंत उसका इलाज़ कराएं...
ashishyan4poem.blogspot.in द्वारा जनहित में जारी
😀😜😀😂😁🤣😜
दो गूंगे ऊ....उ...उ...करके बात कर रहे थेँ . . . . इससे पहले मुझे दया आती . . . उससे पहले सालो ने गुटका थूककर बात करना शुरू कर दी।
😅😁🤣🤣😜😂😀
बंता: पप्पू तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता? पप्पू: बहुत मन करता है अंकल... लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस चूस के वापिस रख देता हूँ।
😀😀😁😂🤣😜😜🤣
भारत में वाहनों का माइलेज किलोमीटर नहीं, दिनों से नापा जाता है, । । । “अभी परसों ही तो भरवाया था, दो दिन में कैसे खत्म हो गया !!!”
😜😂😁😅😅😂😀
ह्रितिक रोशन: आज मेरे पास 14 कार हैं, 8 बाइक है, 4 बंगला है, फार्महाउस है, तुम्हारे पास क्या है?
अभिषेक बच्चन: मेरे बाप के सर पर बाल हैं।
😃😁😆😅😅😄😃
चिंटू: अगरतुम्हें तबेले में भैंसें गिननी हों, तो कैसे गिनोगे? पिंकू: पहले सब भैंसों के सींग गिनूंगा, फिर उन्हें दो से भाग कर दूंगा।
😃😄😁😆😆😁😃😀
टीचर : बताओ, मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं?
चिंटू : बंदर।
टीचर : किताब में से देखकर बोला न?
चिंटू : नहीं सर, मैंने तो आपको देखकर बोला।
😄😆😆😅😂😄
गोलू : मम्मी हमारी टीचर को भूल जाने की बीमारी है। मम्मी : वह कैसे बेटा? गोलू : कल टीचर ने खुद बोर्ड पर लिखा ‘महाभारत’ और फिर हमसे ही पूछने ही लगी कि बताओ महाभारत किसने लिखी है।
😂😅😆😄😃😀
बेटा : पापा आप इंजीनियर कैसे बन गए? पापा : बेटा उसके लिए दिमाग ही जरूरत होती है। बेटा : तभी पूछ रहा हूं कि आप इंजीनियर कैसे बन गए?
😀😄😄😁😆😆😅😅
चिंटू को स्कूल के बाहर एक भिखारी ने रोका। भिखारी: एक रुपए का सवाल है बेटा। चिंटू: वह पीछे गणित के मास्टर साहब रहे हैं, उन्हीं से पूछ लो!
😄😆😅😂😅😁😁😁😃
2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी। फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा। मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया। मां बोली, चुप हो जा, नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी।
😃😄😄😁😆😆😅😅
अमरीका में मोदी का क्रेज देखकर हिम्मत करके मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी से पूछा- मैडम, आपने मुझे जो बनाया था वह पीएम ही था न?
😃😁😆😃😃😁😆
बेटा: पापा, शी चिन फिंग कौन हैं? पापा: वह चाइनीज प्रेजिडेंट हैं। बेटा: तो फिर ओरिजिनल प्रेजिडेंट कौन है?
🐭😃😄😁😅😂
सोनिया गांधी कोलकाता में एक सभा को संबोधित कर रही थीं। सोनिया: हमारी बंगाल में जो खड्डे हैं, वे गुलाम नहीं आजाद हैं। पीछे से सेक्रेटरी बोला: अरे, मैडम तो मरवाएंगी। मैंने तो यह लिखकर दिया था- हमारे बगल में जो खड़े हैं, वह गुलाम नबी आज़ाद हैं।
😄😂😂😅😁😃
सोनिया गांधी (रोते हुए...बिग बी से) : बच्चन साहब, बहुत दुखी हूं, मेरा बेटा बहुत नालायक है। अमिताभ बच्चन : अरे..अरे..अरे...सोनिया जी, अब आप रोइए मत। मुझे देखिए, मैं रो रहा हूं क्या!
😀😄😄😁😆😅😂
दोस्तों, आप लोगों को सूचित करते हुऐ हमें गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमने ओबामा के साथ चाय पी है। यह कोई असत्य समाचार या अफवाह नहीं है। ओबामा टीवी पर थे और हम अपने घर पर टीवी के सामने। आमने-सामने चाय का लंबा दौर चला। और क्योंकि आप हमारे मित्र हैं इसलिए आपके लिए भी यह गर्वका विषय है!
😀😄😁😆😅😂
शाहरुख़ खान: मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द ही नहीं है। मनमोहन सिंह: मेरे शब्दकोष में तो कोई शब्द ही नहीं है।
😃😁😅😂😃😀
नज़र से नज़र मिला कर तो देखो; किसी को अपना बना कर तो देखो; मिलना चाहेंगे सब लोग आप से;........दिन में एक बार नहा कर तो देखो।
😃😅😁😀😄😄
आप जानते हैं इस दुनिया का सबसे कमीना इंसान कौन है?..........सोचो................उत्तर इस सवाल का सबसे पहला शब्द!
😄😁😃😀😂😂
परफेक्ट बीवी: न कभी तंग करती है, न कभी झूठ बोलती है, न ही वो धोखा देती है, न कभी शक करती है, न कभी पैसे मांगती है, न ही कभी शॉपिंग करने जाती है, और न ही इस दुनिया में पायी जाती है।
😄😃😅😆😀😄