Sunday, 23 July 2017

कर्म तथा सफलता की वाणी


'आशीष' कर्म कीजियो
मन, ध्येय, देह लगाए |
व्यर्थ कभी ना जाएगा
सतफल ही सदा पाए ||

आत्म वाणी सुनकर
कर्म करो पुरजोर  |
लख बाधा होत भी
सफल होओगे चहुंओर ||




No comments:

Post a Comment

दिल क्यू मचलता है 'आशीष'

अभी नफरत है मुहब्बत का कहर भी आएगा ओ होगी मेरी, मेरी चाहत का असर भी आएगा क्या जाने किस जहां मे हुआ है गुम वो मुकम्मल तलाश होगी तो नजर...