Tuesday, 28 March 2017

दाल की बदतमीज़ी बर्दाश्त नहीं होगी!😃😃😃😃😃

http://www.ashishyan4poem.blogspot.com
पडोसी के घर से दाल बनने की खुश्बू आ रही है...क्या इनकम टैक्स वालों को इन्फॉर्म किया जाये...!!
😁😀😜😅😅

जो लोग गाड़ी का पेट्रोल-टैंक फुल भरवा के खुद को अमीर समझ रहे हैं, . . . . उन्हें बता दूं क़ि मैंने अभी-अभी दाल वाले परांठे खाये हैं।
😀😂😅😀😂😅
http://www.ashishyan4poem.blogspot.in

लड़का- अंकल मैं आपकी लड़की से शादी करना चाहता हूं। बाप- करते क्या हो? लड़का- जी, खेती। बाप- इस ज़माने में खेती? भाग! यह शादी नहीं हो सकती... लड़का- अंकल...'दाल की खेती करता हूं। बाप- दामादजी तो अगले महीने की 2 तारीख कैसी रहेगी?
😀😜😁😁😅😅

Maggi ने बाज़ार में वापस आते ही दाल से कहा,,, . . . . . . हम थोड़े से बेवफ़ा क्या हुए आप तो बदचलन हो गईं...
😅😀😁😁🤣😄

रीतिक: मेरे के पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर है तुम्हारे पास क्या है
आशीष: मेरे पास अरहर का दाल है
😄😀😃😅😅😃

रीतिक: मेरे बाप के पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर है तुम्हारे पास क्या है
आशीष: मेरे बाप के सर पर बाल है
😃😅😅😄😀
http://www.ashishyan4poem.blogspot.in
सदमें से मर गया उसी वक़्त एक मरीज़ जब डॉक्टर ने कहा कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
दाल का पानी पिया करो।

No comments:

Post a Comment

दिल क्यू मचलता है 'आशीष'

अभी नफरत है मुहब्बत का कहर भी आएगा ओ होगी मेरी, मेरी चाहत का असर भी आएगा क्या जाने किस जहां मे हुआ है गुम वो मुकम्मल तलाश होगी तो नजर...