Thursday, 14 September 2017

एक छोटा सा काम करो और उम्र भर नेट चलाओ मुफ्त में

ये मेसेज दिल्ली के पटपड़गंज से आया है। एक आदमी सुबह जैसे ही नहाने गया नल के अंदर से पहले 700 लीटर पानी आया फिर फुस्स-फुस्स की आवाज के साथ दो बाल्टी वाई-फाई से भर गई। आदमी डर के पीछे हट गया कि अब कहीं नल से बिजली जाए। इस चमत्कार से प्रभावित होकर उसने केजरीवाल के नाम से 50 पर्चे छपवा कर बांटे तो उसके नोकिया 1100 मोबाइल में भी wifi के सिग्नल पकड़ने लगे।
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

दिल क्यू मचलता है 'आशीष'

अभी नफरत है मुहब्बत का कहर भी आएगा ओ होगी मेरी, मेरी चाहत का असर भी आएगा क्या जाने किस जहां मे हुआ है गुम वो मुकम्मल तलाश होगी तो नजर...